सेंट माइकल स्कूल रांची में 25वां एनुअल स्पोर्ट्स डे
रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर के बच्चों के बीच अरगोड़ा मैदान में 25वां वार्षिक खेल-कूद दिवस धूमधाम से मनाया गया$ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हटिया विधायक नवीन जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड पार्षद (वार्ड संख्या-26) अरूण कुमार झा, रांची महानगर बीजेपी अध्यक्ष वरुण साहू एवम बीजेपी अरगोड़ा मंडल अध्यक्ष श्री मुनेश्वर साहू रहे$इस अवसर पर बच्चों के द्वारा डम्बल, लेजियम, विभिन्न आकृतियों पर आधारित ड्रिल, पीटी एवम पिरामिड आदि प्रस्तुत किया गया$ मौके पर मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने ब'चों के क्रिया-कलाप, प्रस्तुति एवम अनुशासन की प्रशंसा करते हुए बताया कि हमारे जीवन में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है$ शारीरिक विकास होता है
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से ब'चों के जीवन में सहयोग और अनुशासन की भावना का विकास होता है$ खेलकूद से ब'चे के अंदर न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी सुदृढ़य बनाता है$ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के ब'चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया$ खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के इवेंट्स जैसे- 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस एवम बाधा रेस, 100म 4, 200म 4 मीटर रिले रेस, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, स्लो साइकिल रेस, इत्यादि कुल 127 इवेंट्स में ब'चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया$ खेल-कूद जरूरी हैइस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद जरूरी है, चुकी स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है$स्कूल के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा, रमाकांत प्रसाद, सुषमा सिन्हा एवम विद्यालय के प्राचार्या श्रावणी पांडे ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया$कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका तृषा कुमारी ने अपना विचार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया$कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से विद्यालय के खेल शिक्षक पुरुषोत्तम पांडे, विवेक कुमार, संदीप कुमार, धीरज कुमार, अंजू कुमारी, सुमन कुमारी, सुनीता कुमारी, अर्शी बानो, तबस्सुम खातून, सदफ रहमान, प्रतिमा नाग समेत अन्य का योगदान रहा।