श्री श्याम मंदिर के 110वां भंडारे में जूटी भारी भीड़


रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 110वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में एवं संतोष देवी फोगला, कमल ईशा फोगला और विमल खुशबू फोगला ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। जय जयकारों के साथ आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके यजमान फोगला परिवार ने खाटूनरेश की मनोहर की। इसके बाद श्री गणेश जी महाराज के जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान परिवार के संतोष देवी फोगला कमल ईशा विमल खुशबू हर्षित तृषा आरोही जीविशा फोगला रैना वेदिका बजाज ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद बांटा।


श्री श्याम भंडारे में पालक पुड़ी, आलू कद्दू परवल मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी, आमरस का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्त जनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिया, पूर्व सांसद अजय मारू, अनिल नारनोली, वेद भूषण जैन, पप्पू रंजना जैन सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया। बरुधिनी एकादशी संकीर्तनश्री श्याम मंदिर में वैसाख माह के कृष्ण पक्ष पर बरुधिनी एकादशी संकीर्तन रात्रि 9.30 से प्रारंभ हुआ। संजय उषा चमडिया ने अपने परिवार जनों के साथ बाबा श्री श्याम के अखंड ज्योति प्रज्वलित की। कोलकाता से मंगाई गई विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से बाबा श्याम को सजाया गया।

Posted By: Inextlive