जेसीआई रांची यूथ के कैंप में 25 यूनिट ब्लड कलेक्ट
रांची (ब्यूरो) । जेसीआई रांची यूथ रक्तदान शिविर रविवार को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे अपर बाजार स्थित सेवा सदन के परिसर में संपन्न हुआ। युवा वर्ग ने शिविर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। 25 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। संस्था की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.उन्होंने सेवा सदन के चिकित्सकों की टीम में शामिल चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया। रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है, इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। जीवन बचा सकते हैं
उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रक्तदान के संयोजक मनीषा सोनथलिया और गुणीत सिंह के भरपूर प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि एक बार रक्त दान करने से आप तीन लोगों की जीवन बचा सकते हैं.रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है.रक्तदान शरीर में मौजूद रक्त को पूर्ण जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है और शरीर में नया खून नहीं सेल्स बनते हैं,जो रक्त को पतला करती है। रक्तदान करने से शरीर में नहीं ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ एवं सुंदर बनता है। संस्था के पूर्व के अध्यक्ष प्रतीक भदनी ने रक्तदान करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोनिका गोयनका, नितिन सिंह, सज्जन अग्रवाल, प्रवीण कुमार, सुभनिश सोन्थलिया एवं वरुण उपस्थित थे।