ज्ञान प्रतियोगिता क्वीज में रांची के 25 सेलेक्ट
रांची (ब्यूरो) । झारखंड डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर एक ज्ञान-प्रतियोगिता (क्विज) का आयोजन किया। यह क्विज अंग्रेजी विभाग के द्वारा गूगल मीट प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया था, जिसमें विभाग के 450 प्रतिभागियों में अंतिम दौर के लिए 25 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। क्विज मास्टर डॉ विनय भरत ने जीवन पर दिलचस्प प्रश्नों का संचालन किया। कुछ प्रश्न मसलन डॉ अम्बेडकर की पांच सन्तानों का क्या नाम है? डॉ अम्बेडकर के बचपन के स्कूली नाम जैसे प्रश्नों को उत्तर देने के लिए विद्यार्थी उत्साहित हुए।कार्यक्रम में शिक्षक दिव्या प्रिया, निशांत दुबे, शोधार्थी श्वेता गौरव, सौरभ मुखर्जी और कर्मा कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए।पहलुओं को समझना
शिक्षिका दिव्या प्रिया ने कहा डॉ अम्बेडकर के जीवन के पहलुओं को समझना एक पूरे जीवन को जी लेने के बराबर है। शिक्षक निशांत दुबे ने कहा, यह क्विज अम्बेडकर के विचारों को संजीवनी देने का एक अच्छा माध्यम था। आगामी पीढी के पास ज्ञान ही थाती है। इस उत्सव के माध्यम से, स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने डॉ अम्बेडकर के जीवन और विचारों को समर्पित किया और उनकी महानता को साझा करने का प्रयास किया। इस मौके पर छात्र तौफीक अंसारी, अभिलाषा संघमित्रा, अभिषेक राज, अमरदीप प्रसाद, अमीषा इंदीवर, अमित महतो, अनामिका कुमारी, अंकिता गोस्वामी, अंशिका कुमारी, दिव्यानी कुमारी, हृदिका परमारसमेत अन्य को अधिक उत्तर देने के एवज में सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।