माहेश्वरी महिला समिति की भक्ति से गूंजा श्याम मंदिर परिसर


रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी महिला समिति रांची द्वारा श्रावण महीने में सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन 4 अगस्त रविवार स्थानीय हरमू श्याम मंदिर प्रांगण में रांची के आचार्य अनूप दधीचि के सानिध्य में 21 जोड़ों के साथ पूजा प्रारम्भ किया किया गया। अभिषेक की पूर्ण तैयारी शनिवार शाम को सदस्य ने मिलकर किया। सभी यजमानों ने परिवार के साथ श्रद्धा भक्ति से गंगा माटी से बनी पार्थिव शिवलिंग की पूर्ण पूजा की। शिव मंत्र, भजन एवं शिव श्रृंगार के साथ महाअभिषेक संपन्न हुआ। जुगल मारू मुख्य यजमान
आचार्य द्वारा शिव मंत्र, भजनों की गूंज से मंदिर का सारा परिसर भक्तिमय हो गया एवं शिव श्रृंगार के साथ महाअभिषेक संपन्न हुआ। आये हुए सभी सदस्यों का प्रसाद की तैयारी मंदिर परिसर में ही की गई। सभा के पूर्व अध्यक्ष जुगल मारू सपरिवार मुख्य यजमान के तौर पर अभिषेक में बैठे। महिला समिति अध्यक्ष भारती चितलांगिया, निवर्तमान अध्यक्ष विजयश्री साबू, कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, उपाध्यक्ष वंदना मारू, अनीता साबू, सह सचिव कविता मंत्री के साथ पूनम राठी, शारदा लड्डा,मंजू मंत्री, सरोज राठी, ममता डागा, लक्ष्मी चितलांगिया, सीमा मालपानी, शिखा बिरला, नेहा साबू, रश्मि मालपानी, सुस्मिता सोमानी, विनीता बिहानी, रंजू मालपानी एवं समाज के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Posted By: Inextlive