रांची में 200 स्टूडेंट्स ने जमा कराया बायोडाटा
रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को रांची महानगर युवा आजसू के सदस्यों ने मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में बायोडाटा संग्रह अभियान चलाया। इसका नेतृत्व कर रहे युवा आजसू रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि लगभग मोरहाबादी के सेंट्रल लाइब्रेरी के 200 सौ छात्र छात्राओं ने इस बायोडाटा संग्रह अभियान के तहत अपना बायो डाटा युवा आजसू के सदस्यों उपलब्ध करवाया। फॉर्म भरते समय युवाओं के हाव भाव को देखकर साफ साफ पता चल रहा था के वर्तमान सरकार के प्रति युवाओं में काफी रोश है। उन्होंने आगे कहा कि यह युवा आजसू का यह अभियान राजव्यापी है।रोजगार का ढिंढोरा
इस अभियान का मकसद यह है के राज्य सरकार के मुखिया जो रोजगार का ढिंढोरा पूरे राज्य पीट रहे है उन्हें युवा आजसू राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार का डाटा उपलब्ध करवा कर उन्हें आईना दिखाने का काम करेगी। बायोडाटा संग्रह अभियान में मुख्य रूप से युवा आजसू के रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा, सुमित, रोशन नायक, राहुल, अदनान, शिव प्रकाश शुक्ला, रित्विक राज, के अलावाकई अन्य सदस्य मौजूद थे।