अग्रसेन पथ के श्याम मंदिर की हो रही साफ सफाई व सजावट


रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मण्डल, रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर का 19वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को धूम धाम के साथ आयोजित किया जा रहा है$ पूरे मन्दिर की साफ सफाई साज-सज्जा विगत कई दिनों से कार्य हो रहा है। साथ ही इस खास अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को रंग बिरंगी विद्युत की रंगीन लडिय़ों से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। श्री श्याम मन्दिर के 19 वें स्थापना दिवस पर 11 फरवरी 2024 को हरमू रोड स्थित गौ शाला में गौ पूजन एवम गौ सेवा के साथ कायक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। बसंत पंचमी पर अनुष्ठान


हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर वशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन 14 फरवरी बुधवार को होगा। श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि संपूर्ण वर्ष में सिर्फ एक बार आयोजित होने वाले इस वसंत उत्सव की श्री श्याम जगत में विशेष मानता है। खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार खाटू नरेश को नवीन केसरिया अंग वस्त्र बदली करके नया केसरिया अंग वस्त्र पहनाया जाता है। फूलों की मालाओं से खाटूनरेश का श्रृंगार किया जाएगा। विशेष श्रृंगार आरती

नारसरिया ने बताया कि प्रात: विशेष श्रृंगार आरती की जाएगी। केसरिया फल केसरिया मिष्ठान व पंचमेवा का प्रसाद अर्पित कर भक्तों को वितरित किया जाएगा। राजकुमार नारसरिया उषा नारसरिया विवेक सोनी नारसरिया अपने परिजनों के साथ वसंत पंचमी उत्सव के सभी सेवा नवीन बागा पोशाक श्रृंगार फल पंचमेवा केसरिया मिष्ठान की सेवा निवेदित करेंगे। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि इस दिन बदली किए गए अंगवस्त्र केसरिया कपड़ा को प्रसाद के रूप में भक्तजनों को वितरित किया जाएगा। इस चमत्कारी अंगवस्त्र को भक्तगण निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive