रांची के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में 1500 स्टूडेंट्स शामिल
रांची (ब्यूरो) । बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से सोमवार को &ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024&य का आयोजन हुआ। गुरुनानक स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ओर से शुरू किये गये विभिन्न 23 बैच के 1500 से अधिक विद्यार्थी व अभिभावक शामिल हुए। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन खास तौर पर 11वीं कक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए संचालित फाउंडेशन बैच, 11वीं कक्षा से 12वीं में दाखिल हुए विद्यार्थियों के फ्रेेशर्स बैच और 12वीं पासआउट विद्यार्थियों के लिए संचालित टार्गेट बैच के लिए हुआ। परिश्रम से न भागें
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के एमडी पंकज सिंह ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि 10वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों की पहली च्वाइस साइंस स्ट्रीम होती है। इसमें भी विद्यार्थियों को दो विकल्प - पीसीबी और पीसीएम मिलता है। उन्होंने कहा कि वैसे विद्यार्थी जो 11वीं में दाखिल हो रहे हैं, उन्हें शुरू से विषय के प्रति गंभीर रहना होगा। नीट यूजी की परीक्षा में 50 से 55 फीसदी प्रश्न 11वीं से ही पूछे जाते है। ऐसे में नींव मजबूत होगी तो लक्ष्य भेदना भी आसान हो जायेगा। पढ़ाई का समय तय करें, स्कूल और कोचिंग के बाद सेल्फ स्टडी जरूर करें। इससे शुरुआत से ही विषयवार कमजोरियों को चिह्नित कर सकेंगे। तैयारी के क्रम में शिक्षक ही आपकी मदद करेंगे, ऐसे में उनसे दूर न भागकर अपनी परेशानी उनसे साझा करें। लक्ष्य बड़ा होगा तो सफलता भी मिलेगी। संस्थान विद्यार्थियों को उनकी तैयारी में पूरी मदद करेगी। इसके लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल, विशेषज्ञ शिक्षक, लाइब्रेरी और डाउट क्लास भी उपलब्ध कराया जायेगा। वैसे विद्यार्थी जो संस्थान में रहकर पढऩा चाहते है, उनके लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। सात स्टूडेंट्स का सम्मानकार्यक्रम के दूसरे सत्र में 11वीं से 12वीं कक्षा में दाखिल हुए फ्रेशर्स बैच के सात विद्यार्थियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसमें दिव्या कुमारी, सिद्धार्थ अग्रवाल, अभिषेक केसरी, राहुल कुमार मिश्रा, करण सिंह, राघव राज और शिव राज रूद्र शामिल रहे। इन विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के फाइनल रिजल्ट में श्रेष्ठ अंक हासिल किया है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।