रांची: रांची में रिंग रोड का काम करीब-करीब पूरा हो गया है। सभी रिंग रोड को सभी नेशनल हाईवे से कनेक्ट कर दिया गया है। अब रांची में एक और नया आउटर रिंग रोड बनाया जाएगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। राजधानी में 120 किमी आउटर रिंग रोड बनाने की सहमति मुख्यमंत्री ने भी दी है। सीएम की सहमति के बाद पथ निर्माण विभाग तैयारी में जुट गया है। नया आउटर रिंग रोड बन जाने के बाद राजधानी को और अधिक एक्सटेंशन मिल जाएगा और लोगों को बसाया भी जाएगा।

रिंग रोड तक पहुंच चुकी है आबादी

राजधानी के आसपास रातू। कांके, नामकुम, पिठौरिया, ओरमाझी सहित सभी जगहों पर लोग अपना आशियाना बना चुके हैं। रिंग रोड के आसपास अच्छी खासी आबादी में लोग रहने लगे हैं। अब इस रिंग रोड के बन जाने से शहर के लोगों को भी काफी सुविधाएं हो रही हैं। आसपास का क्षेत्र भी डेवलप हो रहा है। इसलिए सरकार रांची का एक्सपेंशन और अधिक क्षेत्र में करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नया आउटर रिंग रोड बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही इस रिंग रोड के बन जाने से जितनी भी हेवी गाडि़यां होती हैं वो इन्हीं सड़कों से होकर गुजरती हैं। शहर में अब बड़ी गाडि़यों की एंट्री नहीं के बराबर है।

5-10 किमी दूर होगा आउटर रिंग रोड

अभी जो रिंग रोड बनकर तैयार है उससे 5 से 10 किलोमीटर दूर आउटर रिंग रोड बनाया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों द्वारा इसका सर्वे भी किया जाएगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को निर्देश भी दिया गया है। वर्तमान रिंग रोड से 10 किलोमीटर दूर आउटर रिंग रोड बन जाने के बाद रांची को और अधिक बढ़ने का मौका मिलेगा। 10 किलोमीटर दूर आउटर रिंग रोड बनने से वहां आसपास भी लोग बसेंगे और उस क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा।

सिक्स लेन होगा

अभी जो वर्तमान रिंग रोड है, उसका पूरा सर्किल मिलाने के बाद 85 किलोमीटर का है। इसमें पूरे शहर के चारों तरफ को घेर लिया गया है। अब जो नया रिंग रोड 10 किलोमीटर दूर से बनेगा वह करीब 120 किलोमीटर सर्कल को घेरेगा। यानी रांची के 120 किलोमीटर घेराव में आउटर रिंग रोड बनाया जाएगा। सिक्स लेन बनने वाले इस रिंग रोड से शहर के लोगों के साथ साथ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले गाडि़यों को भी सहूलियत होगी।

हैदराबाद जाएगी विभाग की टीम

पथ निर्माण विभाग द्वारा आउटर रिंग रोड बनाने का प्लान हैदराबाद शहर से मिला है। हैदराबाद शहर में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया गया है जो शहर के 185 किलोमीटर एरिया को कवर करता है। यह सिक्स लेन रोड बना हुआ है। रांची से भी पथ निर्माण विभाग की टीम हैदराबाद जाएगी और वह आउटर रिंग रोड किस तरह से बनाया गया है उसका अध्ययन किया जाएगा। टीम यह भी देखेगी कि इस रोड को बनाते समय हैदराबाद में क्या-क्या दिक्कतें हुई थीं, ताकि रांची में वह परेशानी नहीं हो, इसके लिए टीम पूरी स्टडी करेगी।

Posted By: Inextlive