11वीं इमा कप सिकोकाई रांची जिला कराटे चैंपियनशिप
रांची (ब्यूरो) । सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में बिशप स्कूल की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकाई रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का समापन हुआ। इमा कराटे स्टूडियो 22 स्वर्ण 18 रजत व 11 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता वहीं टाटासिल्वे क्लब 11 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर और बरियातू क्लब तीसरे स्थान पर रही। मेजबान टीम बिशप स्कूल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अनुशासित टीम का खिताब बिशप स्कूल बहु बाजार को मिला। ब्वॉयज ग्रुप में प्रीत सोनी लडक़ों के वर्ग में चैंपियन का खिताब इमा कराटे स्टूडियो के प्रीत सोनी ने जीता। वहीं लड़कियों के वर्ग में चैंपियन का खिताब बरियातू क्लब की मारीया लवलीन खेस को प्राप्त हुआ।
सभी सफल खिलाडिय़ों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा एवं शिहान साधन चंद्र लोहार ने पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी देश के भविष्य है जो कि देश का नाम रोशन करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे के खिलाडय़िों ने राज्य ही नहीं देश का भी परचम लहराया है। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता छोटी या बड़ी नहीं होती है। खिलाड़ी हर एक प्रतियोगिताओं से कुछ ना कुछ सीखते हैं। आगामी होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडय़िों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता को सफल बनाने में इमा के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, इंद्रजीत कुमार घोष, राकेश तिर्की, रवि सिंह आदि शामिल हैं।