CHAKULIYA: पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना अंतर्गत ज्वालभांगा गांव के खदानडीह टोला निवासी 33 वर्षीय युवक रेन्टा हांसदा को जंगली हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। युवक रविवार सुबह करीब 6 बजे गांव के दूसरे टोला स्थित एक दुकान से कुछ सामान लाने साइकिल से जा रहा था। तभी जंगलों एवं झाडि़यों से गिरी सड़क पर उसका सामना एक जंगली हाथी से अचानक हो गया। हाथी को देखते ही युवक साइकिल छोड़कर भागा लेकिन गुस्साए हाथी ने उसका पीछा किया। चंद कदमों की दूरी पर ही हाथी ने रेंटा को सूंड में दबोच लिया तथा पटक कर मार डाला। मारने के बाद हाथी वापस जंगल की तरफ चला गया। यह घटना पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ज्वालभांगा एवं आसपास के गांवों से लोग मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक कुणाल षडंगी, भाजपा नेता समीर महंती, जिला पार्षद शिवचरण हांसदा, वन विभाग के रेंजर अशोक सिंह तथा पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की ओर से तत्काल पीडि़त परिवार को 25000 रुपए का भुगतान किया गया। रेंजर ने मुआवजा राशि की बाकी रकम 3 लाख 75 हजार रु विभागीय प्रक्रिया पूरा होने के बाद देने का आश्वासन दिया गया।

Posted By: Inextlive