11 हजार केवीए तार ने लील ली युवक की जिंदगी
द्द॥न्ञ्जस्॥ढ्ढरुन् : घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा एलआईसी कॉलोनी में शुक्रवार को नित्यानंद ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र विश्वजीत ठाकुर की मौत 11 हजार करंट लगने से हो गई हैं। युवक सुबह अपने घर के नवनिर्मित छत में पानी पटा रहा था। इसी दौरान छत के बगल से गुजर रहे बिजली तार से पानी का स्पर्श हो गया ओर वह करंट की चपेट में आ गया।
पुलिस ने की जांच घटना की सूचना पाकर घाटशिला के थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने काशिदा एलआईसी कॉलोनी जाकर जांच पड़ताल की। इधर इस घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य देव्यानी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी समेत अन्य कई लोग पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। घर के बगल से 11 हजार केवी का तारकाशिदा एलआईसी कॉलोनी में कई घरों के ऊपरर से गुजर रहे ऐसे 11 हजार विद्युत के तार हमेशा ही मौत को आमंत्रण दे रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इन तारों को हटाने की मांग की जा चुकी हैं, लेकिन विद्युत विभाग ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया। घरों से ऊपर खुले तार गुजरने का मामला मुख्यमंत्री जन संवाद में भी उठाया जा चुका हैं। लेकिन अब तक इसके समाधान की दिशा में कोई पहल नही हुई।