यंग इंडियंस ने 257 यूनिट रक्त संग्रह किया
जमशेदपुर (ब्यूरो): यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से श्याम सुंदर गोयल की स्मृति में साकची स्थित रेड क्रॉस सोसायटी भवन तथा अरका जैन विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ पीयूष सिन्हा, रेडक्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह, चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, रेणु गोयल और रोहित गोयल ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे नेक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं। शहर में डेंगू फैला हुुआ है जिसके चलते रक्त की जरूरत भी बढ़ी हुुई है। ऐसे शिविरों से मरीजों को भी राहत मिलेगी और लोगों को खूून के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रेडक्रॉस में कुल 121 यूनिट जबकि अरका जैन विश्वविद्यालय में 136 यूनिट (कुल 257 यूनिट) रक्त संग्रह हुुआ। 60वीं बार रक्तदान
उमा गांधी ने यंग इंडियंस के शिविर में आकर साठवीं बार रक्तदान किया। यह उनका आखिरी रक्तदान था, क्योंकि अब उनकी उम्र और रक्तदान करने की इजाजत नहीं देती। इस आयोजन की सफलता में यंग इंडियंस की ओर से रोहित गोयल, रितु गोयल, प्रतीक अग्रवाल, उदित अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, दीपक केडिया, अंकित कांवटिया, अंंकिता नरेडी, हर्ष अग्रवाल, तरणप्रीत खनूजा, विवेक देबुका, वेदांग गुटगुटिया, विशाल गांधी, नेहल गांधी का अहम योगदान रहा।नशे का नुकसान बताया मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में तंबाकू उन्मूलन के प्रति चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी शामिल हुए। इसका उद्देश्य युवाओं को तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए उनसे बचने और राष्ट्र व विश्व को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयास में सहभागिता निभाने के लिए जागरूक करना था। कार्यशाला की वक्ता मौसमी चटर्जी और कुंदन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य आशु तिवारी, को-ऑर्डिनेटर रेणु सिन्हा, चैताली मंडल सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।