दूसरे राज्य से आए तो रहना होगा सरकारी क्वारंटीन में
JAMSHEDPUR : अब दूसरे राज्य से पूर्वी सिंहभूम जिले में आने वाले हर व्यक्ति को सरकारी क्वारंटीन में ही रहना होगा। कम से कम जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही संबंधित व्यक्ति को होम क्वारंटीन में जाने की अनुमति दी जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारी के अध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के संक्रमित होने की संभावना के आलोक मे यह निर्णय लिया गया है कि झारखंड के बाहर से जिला में आने वाले हर व्यक्ति की कोविड-19 जांच की जाएगी।
दर्ज की जाएगी प्राथमिकीझारखंड राज्य के बाहर से पूर्वी सिंहभूम जिले में आने वाले सभी व्यक्तियों को, पूर्वी सिंहभूम जिला की सीमा में प्रवेश करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित अपने गंतव्य स्थान जाने के पहले अनिवार्य रूप से नजदीकी सरकारी या पेड क्वारंटीन सेंटर में जाकर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल देना होगा। यह आदेश बुधवार से अगले आदेश तक लागू रहेगा। उक्त कार्य के सफल संपादन के लिए नोडल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की स्थिति में इंसिडेंट कमांडर द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में (0657-2440111, 8987510050) कार्यरत रहेगा। उक्त व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल रहेंगे।
अंतरजिला/अंतरराज्यीय चेक पोस्ट 1. पारडीह चेक पोस्ट 2. सोनारी दोमुहानी 3. आदित्यपुर (खरकई पुल के निकट) 4. कदमा टोल ब्रिज, जमशेदपुर 5. काटिन चौक (बांकुड़ा रोड) पटमटा 6. हल्दीपोखर चौक, पोटका 7. हाता चौक, पोटका 8. केशरपुर चेकपोस्ट पश्चिम बागुडि़या, घाटशिला 9. जगन्नाथपुर (बंगाल रोड) बहरागोड़ा 10. कलियाडीहा (ओडिशा रोड), बहरागोड़ा क्वारंटीन सेंटर 1. प्रोफेशनल फ्लैट (टाटा स्टील) इनर सर्किल रोड, कदमा 2. नेपाल बि¨ल्डग, टेल्को 3. प्रोफेशनल कॉलेज, सिदगोड़ा 4. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर 5. ऋषि भवन, जुगसलाई 6. कांस्टेबल ट्रे¨नग सेंटर, मुसाबनी 7. प्रोजेक्ट हाई स्कूल, पटमदा 8. हल्दीपोखर 9. हाई स्कूल, महुलिया 10. हाई स्कूल, बहरागोड़ा 11. कस्तूरबा स्कूल, बहरागोड़ा 12. एचसीएल गेस्ट हाउस, मऊभंडार