अब टाटानगर में उतरे तो रहना होगा सरकारी क्वारंटीन में
JAMSHEDPUR: अब टाटानगर स्टेशन आने वाले यात्रियों को सरकारी क्वारंटाइन में ही रहना होगा। दूसरे राज्यों से टाटानगर आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन की नीति समाप्त कर दी गई है। अब सभी को सरकारी क्वारंटाइन में ही अपने दिन बिताने होंगे। जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट नार्मल होगी तब ही वे अपने घर जा सकेंगे। बुधवार को नई दिल्ली-भुवनेश्वर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन के करीब 67 यात्रियों को सिदगोड़ा स्थित सरकारी क्वारंटाइन में भेजा गया है। जबकि नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों भी सरकारी क्वारंटाइन में जिला प्रशासन ने भेज दिया है। ट्रेन के टाटानगर स्टेशन आने के पहले ही जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पहुंच रहे है। वे अपने साथ बस लेकर आते है। जैसे ही ट्रेन आती है स्टेशन में यात्रियों का थर्मल स्के¨नग करने के बाद उन्हें बस में बैठाकर क्वांरटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। बुधवार को भी सरकारी क्वारंटाइन सेंटर जाने से यात्रियों ने इंकार किया और हंगामा करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ व जिला प्रशासन केअधिकारियों द्वारा दबाव बनाया गया तव वे क्वारंटाइन जाने के लिए तैयार हुए। यहां बता दें कि टाटानगर स्टेशन में पांच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बजाय अब सिर्फ नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस, नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से हो रहा है। जबकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए टाटा-दानापुर-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को परिचालन रद कर दिया गया है। और मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव ही टाटानगर स्टेशन से समाप्त कर दिया गया है।
स्टेशन का किया निरीक्षण टाटानगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर डीजी अरुण कुमार 24 जुलाई को निरीक्षण करने टाटानगर पहुंचनेवाले हैं। इसकी तैयारी को लेकर चक्रधरपुर से डिवीजनल सिक्युरिटी कमिश्नर (डीएससी) ओंकार सिंह टाटानगर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने आरपीएफ थाना व टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन में इन गेट पर बन रहे अंडर व्हीकल स्कैनर का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीजी अरुण कुमार के टाटानगर स्टेशन आने से पहले ही उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए जाने का निर्देश दिया गया।