इंस्टीट्यूशन श्रेणी में एक्सएलआरआई बना ओवरऑल चैंपियन
जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहा 32वें फ्लावर शो का आज समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन थे। उन्होंने फ्लावर शो के विजेताओं के साथ ही इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। सैजर को पुरस्कृत किया
इस दौरान विभिन्न श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत एमेच्योर श्रेणी में क्रिसेंथमम के लिए सैजर को पुरस्कृत किया गया। सैजर को एमेच्योर श्रेणी में क्रिसेंथमम के अलावा पॉटेड फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स, डालिया और पॉटेड प्लांट्स के लिए भी पुरस्कृत किया गया। वहीं एक्सएलआरआई ने इंस्टीट्यूशन श्रेणी में सात पुरस्कार जीते। एक्सएलआरआई को क्रिसेंथमम, डालिया और पॉटेड प्लांट्स के अलावा पॉटेड फ्रूट एंड वेजिटेबल्स, गुलाब, सीजनल्स और कट फ्लावर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही एक्सएलआरआई को बेस्ट डिस्प्ले के लिए भी पुरस्कृत किया गया। इस तरह इंस्टीट्यूशन श्रेणी में 32वें फ्लावर शो का ओवरऑल चैंपियन एक्सएलआरआई को घोषित किया गया। वहीं एमेच्योर श्रेणी में सैजर ओवरऑल चैंपियन बना। दिया गया खिताब
इसके अलावा एमेच्योर श्रेणी में बोनसाई के लिए मानव दास, गुलाब के लिए प्रमोद सिंह, सीजनल्स और कट फ्लावर्स के लिए चंदन दलाल विजेता घोषित हुए। इसके अलावा आउट स्टेशन कैटेगरी में बेस्ट डिस्प्ले के लिए टाटा स्टील कलिंगा नगर को पुरस्कार प्रदान किया गया। नर्सरी श्रेणी में सेन नर्सरी को विजेता घोषित किया गया। इसी तरह इंस्टिट्यूशन श्रेणी में बोरा बोरा के लिए इकोनॉमिक कार्गो ग्रुप को किंग ऑफ दो शो और कोको सुसन के लिए विग स्कूल को क्विन ऑफ द शो का खिताब मिला। वहीं व्यक्तिगत श्रेणी (एमेच्योर) में प्रिंसेस ऑफ मोनाको के लिए प्रमोद सिंह को किंग ऑफ द शो और केनेट कंजिकू के लिए प्रेरणा टोडी क्विन ऑफ द शो घोषित किया गया।