केयू का 14वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मना


जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट 1 एवं 2 की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय का चौदहवां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो। (डॉ) एके महापात्रा के साथ प्रो। अनिल कुमार पाठक, प्रो। एके सिंह, प्रो। जावेद इकबाल एवं प्रो। अरविंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों की ओर से अब्दुल क़ादिर, हीरामणि टुडू ने अपने विचार प्रस्तुत किये।निकाली गई तिरंगा यात्रा
शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से मुख्य सहायक मनमोहन, छात्र नेता हेमंत पाठक एवं बापन घोष ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट 2 की प्रभारी प्रो। पुष्पा शालू लिंडा तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस इकाई एक की प्रभारी प्रो अरविंद कुमार ने किया। इससे पूर्व सुबह नौ बजे एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र हाथ मे तिरंगा लिए शामिल हुए। भूगोल विभाग के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को पंद्रह अगस्त को महाविद्यालय में आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive