छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : राज्य सरकार द्वारा लांच की गई शक्ति एप्प को महिलाओं व युवतियों का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। इस एप्प को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने के लिए वे प्रशिक्षण ले रही हैं। पिछले तीन दिनों में दस महिलाओं ने न सिर्फ इसे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया, बल्कि बटन दबाकर यह चेक भी किया कि इस एप्प को लेकर पुलिस कितनी अलर्ट है।

सुरक्षा के लिए 14 बाइक व दो पेट्रोलिंग कार

पिछले बुधवार को सिटी के साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, सीतारमडेरा, सिदगोड़ा, तथा गोलमुरी थानों में शक्ति एप्प को लागू किया गया है। इस बाबत सुरक्षा के लिए 14 बाइक और दो पेट्रोलिंग कार को लगाया गया है। आने वाले दिनों में जिला प्रशासन के साथ टाईअप करके टाटा कंपनी की पैंथर सिक्योरिटी को भी शक्ति एप्प के साथ जोड़ने की तैयारी है।

ये युवतियां डाउनलोड कर चुकी हैं शक्ति एप्प

सिटी की दस युवतियां पिछले तीन दिनों के अंदर शक्ति एप्प को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर चुकी हैं। इनमें न्यू बारीडिह निवासी निशा लक्षमी, गेलमुरी निवासी शाहिदा, विद्यापति नगर बारिडीह निवासी सुजा, भुइंयाडीह बस्ती निवासी रीना रॉय, बिष्टुपुर की प्रियांशु कुमारी, साकची की कल्पना भगत, कदम का ज्योति कुमारी, जेम्को की शिम्पी और साकची की अमृता कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों युवतियां इसका ट्रेनिंग लेने के लिए आगे आ रही हैं।

जांच को लेकर 10 महिलाओं ने दबाया है बटन

सीसीआर इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा करे लिए सरकार ने शक्ति एप्प लांच की है.इस एप्प को मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है एवं बटन दबाते ही संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस महिला की सुरक्षा के लिए पहुंच रही है। अब-तब कुल 10 महिलाओं ने एप्स का बटन दबाया है। जहां पुलिस पहुंची है, हालाकि वो एप्स को चेक कर रही थी। अभी जांच के लिए डेली फोन आ रहे है। अगर जांच के नाम पर पुलिस को तंग किया जायेगा तो फिर प्रशासन द्वारा कारवाई भी की जा सकती है।

Posted By: Inextlive