महिला मंच का कंज्यूमेक्स मेला का समापन आज
जमशेदपुर (ब्यूरो) : मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का कंज्यूमेक्स मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) बिष्टुपुर तुलसी भवन में चल रहा हैं। दूसरे दिन सोमवार को भी मेला प्रदर्शनी में काफी भीड़ हुई। आज मेले में शिक्षक दिवस मनाया गया। ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल मुकुल खंडेलवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत मेला में दो दिन में नेत्रदान के लिए 200 लोगों ने फॉर्म भरे। मंगलवार 6 सितंबर को मेला का समापन होगा। मंच अध्यक्ष बीना अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय कंज्यूमेक्स मेला में दुर्गा पूजा एवं दीपावली से संबंधित सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिल रहे हैं।लोगों ने की प्रशंसा
प्रदर्शनी में आए हुए लोगों ने भी मेला की काफी प्रशंसा की। मंच की अध्यक्ष बीना एवं सचिव सीमा अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने एवं एक ही छत के नीचे खरीददारी करने का सुनहरा अवसर के साथ ही भाग दौड़ की जिंदगी में समय की बचत को देखते हुए यह प्रदर्शनी मेला पिछले 26 वर्षों से मील का पत्थर साबित होता रहा है। यह प्रदर्शनी मेला जमशेदपुर की महिलाओं में अत्यंत लोकप्रिय है। महिलाएं बड़ी संख्या में यहां आ कर खरीदारी कर रही हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि मेला का प्रथम एवं दूसरा दिन बहुत ही अच्छा रहा। इसे सफल बनाने में मंच की सभी महिलाओं का योगदान मिल रहा है।