SARAIKELA: ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का हब बनता जा रहा है आदित्यपुर। हर इलाके में नशे की पुडि़या की बिक्री हो रही है और धंधे से महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जिला के आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती एच रोड से ब्राउन शुगर तस्कर सलमा खातून को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्कर सलमा खातून के पास से 52 पुडि़या ब्राउन शुगर और 16 सौ रुपए नगद भी बरामद किया है।

नगद रुपए भी बरामद

सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में भागते एक महिला को देखा और उसे रोकर उसकी तलाशी लेने पर महिला के पास से ब्राउन शुगर और नगद रुपए बरामद हुए। गिरफ्तार महिला शेख महबूब की पत्नी है। वहीं एक अन्य कार्रवाई के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जाता है कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के अंडा होटल चौक समीप एक झोपड़ी नुमा होटल के पास दोनों महिलाएं सुनीता नायक और गीता पंडित अवैध देशी शराब बेचते गिरफ्तार की गई। इनके पास से टंच नाम का अवैध देसी शराब बरामद किया गया है। इनमें से 600 एमएल टंच ब्रांड की 23 बोतलें हैं, जबकि रसीली ब्रांड की 300 एमएल के 35 बोतलें, और रसीली ब्रांड के ही 600 एमएल की चार बोतलें बरामद किया गया है।

जारी है अभियान

एसपी ने बताया, कि अवैध नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है किसी भी कीमत पर नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि अवैध नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। किसी भी कीमत पर नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। वैसे बीते एक साल के दौरान दर्जनों ब्राउन शुगर कारोबारी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, बावजूद इसके इलाके में धड़ल्ले से ब्राउन शुगर का कारोबार जारी है। इस संबंध में जिले के एसपी ने बताया कि बड़े तस्कर सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। छोटे- छोटे कारोबारी सक्रिय हैं, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। जल्द ही इलाके से ब्राउन शुगर का कारोबार समाप्त होगा।

Posted By: Inextlive