jamshedpur news 2024 : चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
जमशेदपुर (ब्यूरो): मरीन ड्राइव के बागे बस्ती स्थित उत्क्रमित विद्यालय में बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग द्वारा प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहर के विख्यात रंगकर्मी अनुज प्रसाद व उनकी टीम ने प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का नाट्य रूप प्रस्तुत किया। अनुज प्रसाद (बड़े भाई साहब) तथा अमित कुमार (छोटे भाई) ने अभिनय किया। नाटक में संगीत बलविंदर सिंह और तकनीकी सहायता विनोद की थी। संस्था की सचिव विद्या तिवारी ने बताया कि साहित्यिक संस्था सहयोग 25 वर्ष से निरंतर प्रत्येक वर्ष प्रेमचंद जयंती मनाती आई है। उपाध्यक्ष सुधा गोयल ने प्रेमचंद का परिचय देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। डॉ। रागिनी भूषण ने कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए प्रेमचंद की तस्वीर का रेखाचित्र बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्यन गुप्ता को प्रथम, सूरज पूर्ति को द्वितीय और सूरज सरदार को तृतीय पुरस्कार मिला। विशिष्ट अतिथि डॉ। रागिनी भूषण ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक गोपेश ठाकुर के अलावा रंगकर्मी हरि मित्तल, नीलांबर चौधरी, ज्योत्सना अस्थाना, रागिनी भूषण, पूर्वी घोष, डॉ। अनीता शर्मा, डॉ। आशा गुप्ता, अन्नी अमृता, छाया प्रसाद, ममता कर्ण, मंजू कुमारी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सरिता सिंह और धन्यवाद ज्ञापन माधुरी मिश्रा ने किया।पढ़ाई का खर्च उठाएगा मायुमं अचीवर्स शाखामारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल के सम्मान में आज शिक्षा संबंधी कार्यक्रम के अंतर्गत साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के 2 जरूरतमंद बच्चों को एक साल के लिए गोद लिया गया। एक साल तक इन दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च मायुमं अचीवर्स शाखा उठाएगा। यह कार्यक्रम टाटानगर अचीवर्स के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल और सदस्य मेघा चौधरी के सहयोग से आयोजित हुआ.कार्यक्रम के आयोजन में शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया, स्कूल प्रिंसिपल स्वर्णा मिश्रा, शाखा सचिव विजय सोनी, शाखा कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सौरव अग्रवाल, मेघा चौधरी, शिक्षिका राखी चौधरी आदि का योगदान रहा।