सुरेश मिस्टर व रौनक को मिस फ्रेशर्स का खिताब
JAMSHEDPUR: पीजी जूलॉजी के नए छात्रों का स्वागत जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीनियर छात्रों द्वारा किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। वीके सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद मिस्टर फ्रेशर्स सुरेश मार्डी एवं मिस फ्रेशर्स रौनक को घोषित किया गया। इसमें विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर कुमार ने नवआगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कक्षाओं में सक्रिय योगदान देने को कहा। डॉ। केके शर्मा ने छात्रों को परिश्रम करने की सलाह देते हुए फील्ड गतिविधियों पर जोर दिया। मौके पर फिजिक्स के एचओडी डॉ। राजीव कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर जूलॉजी विभाग के डॉ। संगीता शर्मा, डॉ। सारावती, प्रोफेसर अर्चना सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जुनैद व असीम ने किया।
एबीएम कॉलेज में कल वॉलीबाल प्रतियोगिताएबीएम कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 29 अगस्त को मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे प्रभात फेरी हागी। इसमें लगभग 600 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके बाद कॉलेज परिसर में वॉलीबाल टूर्नामेंट आयोजित होगा। इसमें जिला के खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद मुख्य अतिथि तथा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा एवं राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच धर्मेद्र तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे। इस समारोह मं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ। मुदिता चंद्रा ने बताया कि इस खेल दिवस समारोह कार्यक्रम का संयोजन खेल प्रभारी डॉ। आरके चौधरी द्वारा किया जाएगा।