एक मार्च से बागबेड़ा में होगी टैंकर से जलापूर्ति
जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा, कीताडीह और घाघीडीह क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में सीएसआर के तहत जुस्को एवं तारापुर कंपनी से टैंकर द्वारा जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू नहीं होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। भूमिगत जल स्तर 400 से 500 फीट नीचे चला गया है और क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। अपर उपायुक्त ने तारापोर कंपनी एवं जुस्को के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर यथाशीघ्र टैंकर से जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। तारापोर कंपनी एंव जुस्को के पदाधिकारियों ने 1 मार्च से टैंकरों द्वारा जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया।इनकी रही मौजूदगी
प्रतिनिधिमंडल में मुखिया मायावती टूडू, धनमुनि मार्डों, जमुना हांसदा, जोबा मांझी, द्रोपदी मुंडा, सोसो यादव, लक्ष्मी बोदरा, धर्मेंद्र चौहान, बुधराम टोप्पो, उप मुखिया पिंटू चौबे, सुरेश निषाद, नीरज सिंह, वार्ड सदस्य पूजा साहू, धर्मेंद्र यादव, आशु सिंह, रंजीत शर्मा, अप्पू यादव, चतुर्भुज सिंह और शिवजी शामिल थे।शांति ने मास्टर्स गेम्स फेडरेशन में जीते 3 गोल्ड
मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमजीएफ-आर) के तत्वावधान में वाराणसी में 11 से 14 फरवरी के बीच आयोजित पांचवें नेशनल मास्टर गेम्स 2023 में वीमेंस यूनिवर्सिटी की बीएड की प्राध्यापिका शांति मुक्ति बारला ने 3 गोल्ड जीता है। उन्होंने मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आर) के तत्वाधान में 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित 43 वें राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस तरह वर्ष के शुरुआत में ही उन्होंने 4 गोल्ड और 1 ब्रांज मेडल जीतकर यूनिवर्सिटी के साथ जमशेदपुर शहर का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कुलपति ने काफी सपोर्ट किया है और हमेशा हौसला बढ़ाया, जिससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है.वहीं कुलपति प्रो। (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शांति मुक्ता बारला की स्पोर्ट्स से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया कि वे जब भी प्रतिभागी बन के जाती हैं, तो गोल्ड मेडल के साथ दूसरे मेडल जीत के लाती ही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए ये सम्मान की बात है कि ऐसी प्राध्यापिका हमारे यूनिवर्सिटी में है जो हमेशा हमारा गौरव बढ़ाती हैं।