इलाके में पानी के लिए मचा हाहाकार पाइपलाइन में त्रुटि को जल्द किया जाएगा सुधार.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो के रिपीट कॉलोनी में करीब 20 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इससे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग काफी आक्रोशित हैं। आए दिन मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इसमें सुधार की दिशा में कोई ठोस प्रयास न होने से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।क्षत्तिग्रस्त हो गया था पाइप


करीब 20 दिन पहले वसुंधरा स्टेट के समीप काम के दौरान पेयजल स्वच्छता विभाग की सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पूरे रिपीट कॉलोनी में जलापूर्ति ठप हो गई थी। काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत विभाग द्वारा की गई, लेकिन मरम्मत में गड़बड़ी रहने के कारण रिपीट कॉलोनी के लगभग एक सौ घरों में एक बूंद भी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।400 रुपए में 1000 लीटर पानी की सप्लाई न होने के कारण लोग अपने काम पर न जाकर पानी की व्यवस्था में लगे हुए हैं। कई लोग 400 रुपए प्रति 1000 लीटर की दर से पानी खरीदकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

टैंकर से जरूरत नहीं हो रही पूरीस्थानीय लोगों ने कहा कि लगभग बीस दिनों से उनके मोहल्ले में एक बूंद भी सप्लाई की पानी नहीं आ रही है। नगर निगम का टैंकर आता जरूर है, लेकिन उससे केवल खानापूर्ति होती है। जरूरत के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता है।जल्द सुधार का मिला आश्वासनमामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यपालक अभियंता को फोन किया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि उन्हे मामले की जानकारी नहीं है। संबंधित संवेदक को फोन किया गया तो संवेदक ने बताया कि पाइप मरम्मत के दौरान त्रुटि हो गई है, जिसे जल्द सुधार लिया जाएगा।इनकी रही मौजूदगी मौके में विकास सिंह, गोपाल प्रसाद, दीपक कुमार, रोशन सिंह, पवन कुमार, रतन सिंह, शंकर महतो, बिटु सिंह, विकास यादव, शिवचरण टुडू, शंकर नायक, जय दत्त, राम विलास यादव, गुंजन नयन, पप्पू यादव, कपिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive