रॉक गार्डन के लोग तरस रहे पानी की एक-एक बूंद के लिए
जमशेदपुर (ब्यूरो): लोगों का आरोप है कि बिल्डर ने 24 घंटे पानी-बिजली का दावा किया था, लेकिन 24 घंटे पानी तो दूर रॉक गार्डन में रहने वाले लोगों को बाल्टी भर पानी के लिए टैंकर का इंतजार करना पड़ रहा है। इस वजह से लोग काफी आक्रोशित हैं।बढ़ गई है परेशानी रॉक गार्डन श्रीनाथ होम्स द्वारा निर्मित है। फिलहाल रॉक गार्डन में करीब तीन सौ परिवार रह रहे हैं। अगर एक परिवार में कम से कम 5 लोग भी हों तो यह संख्या करीब 1500 तक पहुंच जाती है। अब इन 1500 लोगों के समक्ष पानी को लेकर परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रॉक गार्डन में रहने वाले लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी को ले रहे पैसे
रॉक गार्डन के लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा बोरिंग कराई गई थी, लेकिन सारी बोरिंग फेल हो गई है। पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में कुछ दिनों तक तो बिल्डर ने टैंकर के जरिए बिना पैसे के पानी की व्यवस्था की, लेकिन अब उसने प्रति घर 650 रुपए का बिल थोप दिया है। लोगों का आरोप है कि जिन सुविधाओं की बात की गई थी, वे कुछ नहीं मिली। उन्हें पानी को लेकर काफी दिक्कत हो रही है। अब श्रीनाथ बिल्डर द्वारा बगल में डुप्लेक्स बनाया जा रहा है और वहां भी 24 घंटे बिजली-पानी उपलब्ध कराने का दावा करते हुए बेचा जा रहा है।
जुस्को से पानी लेने का प्रयास चल रहा है। सोसाइटी में पानी की काफी किल्लत है और यह समस्या हर जगह है। ऐसे में यह सप्लाई पानी के जरिए ही दूर किया जा सकता है। हमलोग बिल्डर से मिले थे, उन्होंने कहा था कि पानी की समस्या दूर करने में एक माह लगेगा। राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष, रॉक गार्डन सोसाइटीयहां हर साल पानी की दिक्कत होती है। अभी एक महीने से परेशानी हो रही है। बिल्डर टैंकर से पानी की सप्लाई कर रहा है। पानी का पैसा अब मेंटेनेंस के बिल में जोड़ दिया गया। हमने विरोध किया। हम मेंटेनेंस दे रहे हैं तो पानी का पैसा क्यों ले रहे हैं। -संजय सिंह, सचिव रॉक गार्डन सोसाइटीपानी की काफी किल्लत हो रही है। बिल्डर द्वारा केवल दो टैंकर पानी दिया जा रहा है और उसके पैसे लिए जा रहे हैं। हम स्थानीय जन प्रतिनिधियों विधायक सरयू राय और सांसद विद्युत महतो से संपर्क कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। महानंद गोप, निवासी, रॉक गार्डन
लोगों को जल्द सुविधा दी जाएगी। मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं, इसलिए चार्ज भी ले रहे हैं।गौतम, मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, श्रीनाथ होम्समैंने जुस्को का पानी आदि देने का वादा नहीं किया था। ग्राउंड वाटर लेवल गिर गया है। इसलिए टैंकर से पानी दे रहे हैं। उसका बिल लेंगे ही। वैसे पानी के लिए विभाग में आवेदन दिया गया है। सुखदेव महतो, बिल्डर, श्रीनाथ होम्स हर साल इस तरह की परेशानी होती है। बाहर से टैंकर से पानी लाते हैं। कोविड में सब ठीक था। पानी की दिक्कत नहीं थी। फ्लैट के अंदर बिल्डर का एरिया होता है। जानकारी नहीं थी। शिकायत मिली है। लोगों से बात कर इसकी जानकारी लूंगी।-आशा देवी, मुखिया, हुरलुंग पंचायत