बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा नि:शुल्क पानी का वितरण किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): गौरतलब है कि विगत 1 वर्ष से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 एवं कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर 3 में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं या फिर दूरदराज से पानी लाने को विवश हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से नि:शुल्क पानी का वितरण किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिन्हा, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, मनोज राय, समाजसेवी राकेश सिंह, वीरेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे।उत्पाद विभाग ने दो शराब भट्टियों को किया ध्वस्त


उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बिरसानगर थाना के हुरलुंग एवं लालटांड़ में छापेमारी कर 2 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मामले में अवैध शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस क्रम में गश्ती के दौरान सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो की तलाशी के क्रम में अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। इस दौरान अवैध शराब कारोबारी भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान 6000 किलोग्राम जावा महुआ, 420 लीटर महुआ शराब और टेम्पो जब्त किया गया।ब्राह्मण शक्ति संघ ने मनाया मंगल पांडेय का बलिदान दिवसझारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में 1857 सिपाही विद्रोह के नायक प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पांडेय के बलिदान दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ह्यूम पाइप स्थित संघ के केन्द्रीय कार्यालय में हुआ। मौके पर डॉ पवन पांडेय ने कहा कि भारत के प्रथम शहीद मंगल पांडेय की पूरी जीवनी प्रेरणादायक है। उन्होंने सरकार से मंगल पांडेय की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। कार्यक्रम में संजय मिश्रा, रामानुज चौबे, जितेंद्र मिश्रा, राजीव ओझा आदि उपस्थित थे।सुरभि शाखा लगा हेल्थ कैंप, बांटे सेनेटरी पैड

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आदित्यपुर सब्जी बाजार के पास स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आने वाली महिलाओं को 580 से अधिक सेनेटरी पैड बांटे गए। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुस्मिता, डॉक्टर रीना और डॉक्टर लक्ष्मी की टीम ने पूरा सहयोग दिया। डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य समस्याओं और उसके समाधान एवं जागरूकता के लिए कई टिप्स भी दिए.शिविर में सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। सुरभि शाखा अध्यक्ष ऊषा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल सहित अन्य ने भी सहयोग किया।

Posted By: Inextlive