लोकसभा चुनाव 2019 : वोटर हेल्पलाइन पर काॅल करके जानें मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं
JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को मुख्यालय परिसर में वोटर हेल्पलाइन सेंटर का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन सेंटर से आम नागरिक मात्र एक कॉल कर निर्वाचन संबंधी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग शुक्रवार को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटर वेरीफिकेशन एंड इंफॉरमेशन प्रोग्राम शुरु किया है।
क्या-क्या होगी सहूलियतउपायुक्त ने जानकारी दी कि वोटर हेल्पलाइन सेंटर से नागरिक मतदाता रजिस्ट्रेशन, अपने फॉर्म की स्थिति, मतदान केंद्र व विधानसभा क्षेत्र, निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों व मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही जिले के मतदाता अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ईवीएम व वीवीपेट से संबंधित जानकारी के अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाईन सेंटर में सूचना, सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन प्राप्त शिकायत व सुझाव का निष्पादन करेंगे।
टोल फ्री नंबर 1950 में करें संपर्क
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मतदाता कॉल सेंटर में बात करने के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा दी गई है। लोग अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज कराने के साथ जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन सेंटर सभी कार्य दिवस पर कार्यालय अवधि में कार्यरत रहेगा। वोटर हेल्पलाइन सेंटर में संपर्क पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। वोटर हेल्पलाइन सेंटर लोकार्पण के अवसर पर एडीसी, एडीएम लॉ एंड आर्डर, निदेशक एनइपी, डीसीएलआर समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।