सब्जी विक्रेताओं ने की डीसी से पुनर्वास की मांग
जमशेदपुर (ब्यूरो) : मानगो गांधी मैदान के दो सौ सब्जी विक्रेताओं ने मानगो गांधी मैदान से पैदल चार किलोमीटर चलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर वहां भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल सभी दुकानदारों ने पहले बसाओ फिर हटाओ का नारा लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद के उपायुक्त के नाम ज्ञापन देकर सब्जी विक्रेताओं ने पहले बसाने फिर उजाडऩे की मांग की। दुकानदारों ने कहा की ढ़ाई वर्षों से प्रशासन के आवाहन पर सभी दुकानदार गांधी मैदान में प्रतिदिन सब्जी बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। अचानक दिया आदेश
अचानक मानगो नगर निगम के द्वारा भोंपू बजाकर मैदान खाली करने का आदेश दिया जा रहा है। नहीं खाली करने पर पुलिस से पिटवाने की धमकी दी जा रही है। दुकानदारों ने कहा गांधी मैदान में ऐसे कई दुकानदार है जिनके कोरोना काल में रोजगार छिन गए। परिवार का कमाने खाने वाला काल के गाल में समा गया। वैसे लोगों के सामने एक मात्र विकल्प सब्जी बेचने का है। ऐसे में अचानक भगा देने से उनके सामने भुखमरी की समस्या हो जाएगी विद्यालय में पढऩे वाले उनके बच्चों का नाम पैसे के अभाव में काट दिया जाएगा। इन बातों से अवगत कराते हुए दुकानदारों ने कम से कम एक महीने की मोहलत देने और कहीं वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराने की मांग की। सौंदर्यीकरण की मांगप्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि गांधी मैदान मानगो का इकलौता बड़ा पार्क है। सभी चाहते हैं कि गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण हो, लेकिन उन दो सौ परिवारों की भी चिंता जिला प्रशासन और राज्य सरकार को करनी चाहिए, जिसका परिवार वहां सब्जी की दुकान लगाने पर चलता है। प्रदर्शन के दौरान विकास सिंह, रामू पोद्दार, दुलाल गोराई, विकास बढ़ाल, हिमानी महाली, राकेश, आनंद महतो, कपूर मुनि, सुभाष माली, सरवन महतो, बाबूराम महतो सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।