केयू में यूजी की फर्स्ट लिस्ट आज होगी जारी
JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के कॉलेजों में यूजी में एडमिशन का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। बीए, बीएससी, बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची 20 अगस्त को जारी की जाएगी। दोपहर तक मेधा सूची को सभी कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे तथा वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी यह सूची अपलोड होगी। प्रथम सूची में शामिल छात्रों का नामांकन 26 अगस्त तक होगा।
कॉलेजों ने की है तैयारीनामांकन को लेकर शहर के कॉलेजों की तैयारी की बात करें तो को-ऑपरेटिव कॉलेज ने इतिहास रचते हुए नामांकन का संपूर्ण कार्य जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वेबसाइट से किए जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ। वीके सिंह ने बताया कि जो प्रक्रिया इंटर में एडमिशन के समय अपनाई जा रही है, वहीं प्रक्रिया में यूजी में लागू रहेगी। छात्रों के प्रमाण पत्र का सत्यापन कोविड-19 के समाप्त होने के बाद किया जाएगा। को-ऑपरेटिव कॉलेज में यूजी में नामांकन पूरी तरह ऑनलाइन है, इसके लिए छात्रों को कॉलेज आने की जरूरत है। चालान के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक से टाइ अप किया गया है। इधर एबीएम कॉलेज गोलमुरी में पिछले तीन सालों से नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। अन्य कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के नामांकन को कॉलेज आना ही पड़ेगा। हालांकि सभी कॉलेज शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अपने स्तर से पूरी तरह तैयारी कर चुके हैं। मेधा सूची जारी होने के बाद यह भी बताया जाएगा कि कैसे छात्रों को नामांकन के लिए आना है।
जेसीएम का आंदोलन जारी झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के कोल्हान अध्यक्ष अरुण मुर्मु के निर्देशानुसार इंटर में फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को ले बुधवार को भी आंदोलन जारी रहा। इस दौरान करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के प्रशासनिक भवन की तालाबंदी की गई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोविड-19 में किसी तरह की कोई फीस की बढ़ोत्तरी न हो। पिछले साल जो फीस थी, उसी फीस को छात्रों से लिया जाए। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से मो। सरफराज, पप्पु यादव, राजेश मुर्मु, कृष्णा कुमार कामत, सागेन बेसरा, निर्मल किस्कु, अजय देवगम, बिपिन शुक्ला, मो। गुलाब, ¨रकु, संजीव मुर्मू, गुगलु हसदा, सांगेन बास्के, देवीलाल टुडू, सुनील बेंसर, बुकाय मुर्मू, घनी राम सरदार, सुकरा हो आदि दर्जनों मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।