पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड में विधानसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में जिला पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जो शराब की तस्करी कर रहे थे। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। 156 बोतल शराब जब्त


ग्रामीण एसपी ने बताया कि कुल 156 बोतल शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रूपये है। इन्हें 13 पेटियों में रखकर ऑटो के माध्यम से तस्करी की जा रही थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह शराब परसुडीह के एक सप्लायर से लेकर बंगाल के वर्दमान जा रहे थे। दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। ऑटो से कर रहे थे तस्करी

पूछताछ में शक्ति साव ने बताया कि वे लोग अरुणाचल प्रदेश में बेचे जाने वाली शराब को कम कीमत पर खरीदते है और उसे छोटे-छोटे बोतलों में बंद कर अधिक दामों पर बेचते है जिससे उनकी कमाई होती है। शक्ति साव अपने ऑटो से ही सामान की तस्करी करता था। फिलहाल पुलिस ने ऑटो का जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।शील पहाड़ी में अवैध शराब अड्डे पर छापाउधर, मानगो के एमजीएम थाना एरिया के शील पहाड़ी में पुलिस ने अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान अड्डे के संचालक समेत तीन लोग फरार हो गए। इस मामले में दारोगा पंचम तिग्गा की शिकायत पर अवधेश टुडू, रघु टुडू और सुकू कर्मकार के खिलाफ केस दर्ज की गई है।

Posted By: Inextlive