दैनिक जागरण के अभियान सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट कैंपेन में लोगों ने ली शपथ.


जमशेदपुर (ब्यूरो): कई बार लोग पुलिस जांच और फाइन से बचने के लिए बीच रोड से ही वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास करते हैं। इस क्रम में कई बार दुर्घटना भी होती है। सोमवार को जुगसलाई में एक व्यक्ति ने इस तरह दूर से ही पुलिस को देख बीच रोड पर ही वाहन को मोड़ लिया, जिससे एक किशोरी रोड पर गिरकर घायल हो गई। वह अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही थी। घटना के बाद लापरवाही बरतने वाला बाइक चालक लडक़ी को रोड पर ही गिरा छोड़ भाग निकला।ऑटो चालक की लापरवाही से हादसा
दूसरी घटना जुगसलाई में टाटा स्टील गेट के समीप की है। यहां एक ऑटो चालक की लापरवाही सामने आयी। ऑटो चालक पैसे के चक्कर में लोगों को ठूंस-ठूंस कर बैठाते हैं और लोग भी थोड़ा सा समय बचाने के लिए भीड़-भाड़ वाली ऑटो में बैठ जाते हैं। इस कारण अक्सर दुर्घटना होती है, लेकिन इसकी परवाह किसी को नहीं होती। बताते हैं कि एक व्यक्ति ऑटो से जा रहा था। कंपनी गेट के पास अचानक स्पीड ब्रेकर के पास ब्रेक लगाने के कारण किनारे बैठा वह व्यक्ति ऑटो से गिर पड़ा। ऑटो चालक ने बिल्कुल भी मानवता का परिचय नहीं दिया और वहां से भाग निकला। रोड पर गिरने के कारण उक्त व्यक्ति के सिर के पिछले हिस्सी में गंभीर चोट आयी और काफी खून निकला। स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे। सिर में चोट लगने के कारण वह पूरी तरह से घबरा गया था और ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण वह बार-बार गिर रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई।

Posted By: Inextlive