नीलांचल आयरन एंड पावर में सेफ्टी नॉम्र्स का पालन नहीं


जमशेदपुर (ब्यूरो) : कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में कार्य के दौरान हादसा हो गया, जिसमें दो मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष सिन्हा ने भी फैक्ट्री का विजिट किया। हालांकि, प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी से स्थानीय थाना और फैक्ट्री इंस्पेक्टर को भी अनभिज्ञ रखा गया था। जानकारी के मुताबिक नीलांचल में रितेश कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। मजदूर काफी ऊंचाई पर काम कर रहे हैं, लेकिन सेफ्टी नॉम्र्स को फॉलो नहीं किया जा रहा है। इस कारण सरायकेला-खरसावां क्षेत्र की कंपनियों में अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसी के परिणामस्वरूप नीलांचल में यह हादसा हुआ।गला व कमर में चोट


जानकारी के मुताबिक काम के दौरान एक मजदूर काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसके गले और कमर में गंभीर चोट आयी है। वहीं दूसरा मजदूर सीढिय़ों से गिर गया, जिससे उसका बांया पैर फ्रैक्चर हो गया है। दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है।

घटना के संबंध में नीलांचल आयरन एंड पावर के एचआर हेड गंगाधर वाजपेयी का कहना है कि कंपनी में सेफ्टी का पालन किया जाता है, लेकिन कई बार लापरवाही हो जाती है। उन्होंने बताया कि दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए थे, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।मामले की हो रही जांचमामले में फैक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही वे वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घायल मजदूरों से भी पूछताछ की जाएगी, इसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।

Posted By: Inextlive