टैंकर को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर व कापागोड़ा गांव के बीच जुड़ानाला के समीप एनएच18 पर खड़ा तैल टैंकर को जमशेदपुर को ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर कापागोड़ा निवासी भिखारी दास और टैंकर के खलासी की मौके पर मौत हो गई। ट्रक के खलासी राजा दास ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। खलासी राजा ने घटना की जानकारी मृतक ट्रक चालक के परिवार एवं ग्रामीणों को दी। ग्रामीण ने घटना की जानकारी घाटशिला थाना प्रभारी इंद्रदेव राम को दिया। घटना रात करीब दो बजे की है। सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंच कर ट्रक के अंदर फंसे चालक भीखारी दास का शव छह घंटे बाद दोनों वाहन को अलग कर निकाला गया। इस दौरान जमशेदपुर की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब एक घंटा एनएच जाम रहा पुलिस ने वाहन को एक-एक कर पार करते हुए एनएच-18 को जाम मुक्त कराया। एनएच पर ट्रक के नीचे दबे टैंकर के खलासी की पहचान नहीं हो पाई।
ड्राइवर ले रहा था जख्मीदुर्घटना का प्रत्यक्षदर्शी कापागोड़ा निवासी ट्रक का खलासी राजा दास ने बताया कि करीब 25 दिन से ट्रक में काम करने गया था। रविवार रात करीब 12 बजे जमशेदपुर से कंपनी का सामान लेकर कोलकाता जाने के लिए निकला, कुछ दूर जाने के बाद वो ट्रक में सो गया, गालूडीह पार करने के बाद चालक भिखारी दास ने जगा दिया, कहा थोड़ी देरी में हम लोग घर पहुंच कर आराम करेंगे। ड्राइवर बार-बार झपकी ले रहा था। खलासी ने कहा कि ट्रक रोककर आराम कर लेते हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। अचानक देखा कि जुड़ा नाला के आगे सड़क पर खड़ा टैंकर के पीछे से टकराने जा रहा है। इससे पहले ही वह घबराहट में ट्रक से छलांग लगा दी।