विमान हादसे में जमशेदपुर के पायलट समेत दो की मौत
JAMSHEDPUR: ओडिशा के ढेकानाल में सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक प्रशिक्षण विमान एसेसना 152 वीटी ईएनएफ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जमशेदपुर निवासी प्रशिक्षक पायलट संजीव कुमार झा और तमिलनाडु की महिला प्रशिक्षु अनीश फातिमा की मौत हो गई। हादसा ओडिशा के ढेकानाल जिले के कंकड़ाहाड़ में हुआ। सुबह प्रशिक्षण विमान से संजीव कुमार झा ने फातिमा को प्रशिक्षण देने के लिए उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर बाद ही विमान में खराबी आने के बाद वह करीब सौ फुट की ऊंचाई से गिरकर हवाई पट्टी से टकरा गया। यह विमान सरकारी एविएशन ट्रेनिंग संस्था गति फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का था और इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग देने के लिए होता था।
बताया गया कि सोमवार की सुबह महिला ट्रेनी अनीश फातिमा को ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनर संजीव कुमार झा ने दो सीट वाले प्रशिक्षण विमान एसेसना 152 वीटी ईएनएफ से उड़ान भरी। टेक ऑफ करने के बाद अचानक विमान में खराबी आ गई और करीब 100 फुट की ऊंचाई से एयरस्ट्रिप के पाìकग में खड़े दो विमानों के बीचोबीच गिर पड़ा। इस हादसे में प्रशिक्षु फातिमा और पायलट संजीव झा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से कामाख्यानगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीतारामडेरा के रहने वाले थे संजीव
जमशेदपुर के सीतारामडेरा के रहने वाले संजीव कुमार झा के ससुर का बर्मामाइंस में अपना धर्मकांटा है। संजीव सोनारी के अलकेमिस्ट एविएशन में बतौर ट्रेनर काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले वे ओडिशा में सरकारी पायलट ट्रेनिंग स्कूल में बतौर ट्रेनर बहाल हो गए थे। वे बिहार के भागलपुर के मूल निवासी थे। शुरू किया गया था ट्रेनिंग कैंप ओडिशा के ढेकानाल के कंकड़ाहाड़ में पिछले दो वर्ष से 90 छात्र-छात्राओं को लेकर विराशाल एयरस्ट्रिप में पायलट प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट शुरू किया गया था। विभिन्न राज्य से युवक-युवती आकर यहां पर पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। अभी हर दिन 36 छात्र-छात्राओं को छह विमानों से ट्रेनिंग दी जा रही थी। फीगर स्पीक्स 36 स्टूडेंट्स को छह विमानों से दी जा रही थी ट्रेनिंग