छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने जुगसलाई रेलवे ब्रिज के पास से दो लोगों को 400 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अरेस्ट किया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 25 से 30 लाख रुपए आंकी गई है। अरेस्ट महिलाओं ने दी थी जानकारी

एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विगत 13 फरवरी को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाओं को अरेस्ट किया था। उन महिलाओं से पूछताछ के बाद पता चला कि शहर में अगले एक-दो दिन में ब्राउन शुगर की खेप पहुंचने वाली है, जिसे सप्लाई किया जाना है।

जुगसलाई से हुई अरेस्टिंग

एसएसपी ने बताया कि इस सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि जुगसलाई थाना एरिया स्थित गरीब नवाज कॉलोनी में डील होनी है। पक्की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहा फिल्डिंग लगा दी। इस दौरान गरीब नवाज कॉलोनी रेलवे ब्रिज के समीप से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उनके पास से 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 25 से 30 लाख रुपए आंकी गई है।

मुर्शिदाबाद से पहुंचा था आलम

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों में से एक हसीउर रहमान उर्फ आलम मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और वह वहां से ही 400 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर आया था। उसने इसमें से 200 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़े गए दूसरे व्यक्ति आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी सादिक अंसारी को दिया था और दोनों अलग-अलग एरिया में इसकी सप्लाई करने वाले थे। इस बीच पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया।

दूसरे राज्यों से हो रही सप्लाई

एसएसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर दूसरे राज्यों से जमशेदपुर लाया जा रहा है। पुलिस सक्रियता से इस रैकेट के सफाए में लगी है। मामले में और जो भी जुड़े हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार राशिद पूर्व में पकड़ी गई तीनों महिलाओं में से एक रशीदा खातून को ब्राउन शुगर सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि एक स्पेशल टीम भी बनायी जाएगी और जरूरत पड़ने पर स्टेट से बाहर भी रेड किया जाएगा।

Posted By: Inextlive