1.30 लाख लूट मामले में दो धराए
JAMSHEDPUR: सिदगोड़ा पुलिस टीम ने मुर्गा व्यवसायी रंजीत चंद्रा के स्टाफ कृष्णा घोष से एग्रिको रोड नंबर 14 में मोबाइल, एक लाख 30 हजार नकद और स्कूटी की 27 सितंबर को हुई लूट मामले में शामिल दो अपराधियों मानगो वारिस कॉलोनी निवासी अब्दुल कलाम उर्फ अब्बास व कपाली के मो। शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि लूट में इस्तेमाल स्कूटी, कृष्णा से लूटी गई स्कूटी, मोबाइल और 4300 रुपये आरोपितों के पास से बरामद किए गए हैं। लूटा गया मोबाइल शहनवाज के पास से मिला। अब्दुल कलाम कपाली में मुर्गा दुकान में काम करता है। उसे जानकारी थी कि कृष्णा घोष तकादा वसूली के लिए आता-जाता है।
क्या है मामलाएसएसपी के अनुसार, कृष्णा घोष घटना के दिन कपाली ओपी क्षेत्र इस्लाम नगर के मुर्गा व्यवसायी सोहेल से तकादा के रुपये लेकर से लौट रहा था। सिदगोड़ा एग्रिको के पास काले रंग की स्कूटी सवार दो अपराधियों उससे मोबाइल, नकद और स्कूटी लूट फरार हो गए थे। दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ व्यवसायी ने सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लूट के खुलासे के लिए मुख्यालय एक के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर और थाना के पुलिस अधिकारियों की टीम ने लुटेरों को खोज निकाला।