जिले में मिले 21 नए कोरोना मरीज
जमशेदपुर : कोरोना के फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। बुधवार को तीन हजार 324 लोगों की जांच हुई। इसमें 21 संक्रमित मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 638 हो गई है। वहीं, 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 511 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में फिलहाल 68 एक्टिव केस है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा कोरोना जिला सर्विलांस विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। बुधवार को भी बहरागोड़ा प्रखंड में आठ, चाकुलिया प्रखंड में तीन, घाटशिला प्रखंड में तीन, मुसाबनी में दो नए मरीज मिले। जबकि शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों को सावधान होने की जरूरत है। पांच हजार लोगों ने ली पहली डोजपूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को कुल पांच हजार 112 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। जबकि तीन हजार 995 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल पांच लाख 49 हजार 727 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। जबकि एक लाख 33 हजार 411 लोगों ने दूसरी डोज ली है।
अब तक 846 ने लिया कोरोना का टीकाजिला प्रशासन के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा चैंबर भवन, बिष्टुपुर में शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें बुधवार को 206 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। इसे मिलाकर तीन दिन में 846 लोगों ने टीका लिया। तीसरे दिन बुधवार को शिविर का उद्घाटन सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, प्रमंडलीय अध्यक्ष अरुण बाकरेवाल व सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने किया। आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम सदस्यता संयोजक दीपक अग्रवाल रामूका, कोषाध्यक्ष राजेश जैसूका, सचिव अजय कुमार अग्रवाल भालोटिया, युवा अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव सन्नी संघी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, बिमल अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, संदीप मुरारका, विनोद शर्मा आदि सक्रिय रहे।