मानगो के 20 हजार कंज्यूमर्स को दिन-रात मिलेगी बिजली
JAMSHEDPUR : मानगो के 20 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को अगले माह से 24 घंटे बिजली मिलने का सपना सकार होने वाला है। इस संबंध अंडर ग्राउंड तार जोड़ने का काम लगभग पूरी हो गयी है। निर्वाध रूप से पावर सप्लाई हो इसके लिए वर्तमान समय में ट्रायल चल रहा है.इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि
वर्तमान समय में जहां कुंवरबस्ती पावर सब स्टेशन को गम्हरिया ग्रिड से पावर मिलता है। जो करीब 20 किलोमीटर तक जंगल व नदी के उपर से आया है। जब भी आंधी-पानी आती थी या 33 केवी में खराबी आने पर कई घंटे बिजली गुल हो जाती थी। अब इस समस्या का समाधान के लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च कर बालीगुमा ग्रीड से जोड़ा जा रहा है। कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताय कि ट्रायल का कार्य चल रहा है और इस महीने के अंत तक धरातल पर उतर जाएगी
10 करोड़ रुपये खर्चबालीगुमा ग्रीड से डिमना फीडर तक पावर आ गयी थी। अब डिमना फीडर से 15 नंबर सब स्टेशन तक लगभग 5 किमी अंडरग्राउंड तार बिछाया गया। जबकि दूसरी ओर कुंवरबस्ती से जवाहरनगर रोड नंबर 15 सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है। इस तरह कुंवरबस्ती विद्युत सब स्टेशन गम्हरिया ग्रिड के अलावा बालीगुमा ग्रीड से भी जुड़ गया। जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
इन बस्तियों को होगा फायदा कुंवरबस्ती, दाईगुट्टू, मुंशी मोहल्ला, रामकृष्ण कॉलोनी, डिपासाही, पायल सिनेमा के पास, जाकिरनगर को लाभ होगा ही। यदि गम्हरिया ग्रीड में कोई खराबी हुई तो कदमा, उलियान, सोनारी दोमुहानी इलाके में बालीगुमा ग्रीड से कुंवरबस्ती के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। कार्यपालक विद्युत अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि यह महत्वपूर्ण योजना जल्द ही धरातल पर उतर जाएगी।