टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी हैैं टीवी नरेंद्रन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन 6 फरवरी को चैंबर भवन में उद्यमियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान टी.वी। नरेन्द्रन के अलावा उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सविर्सेज चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शाम 4.45 बजे से होगा। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।रखेंगे अपनी बात
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी। नरेंद्रन का पदभार ग्रहण करने के बाद यह दूसरी बार है जब वे चैंबर सदस्यों, व्यवसायी, उद्यमियों के साथ रूबरू होकर औद्योगिक विकास, स्थानीय व्यापार एवं उद्योगों की प्रगति में टाटा स्टील का भविष्य में योगदान पर अपनी बातें रखेंगे। साथ ही जमशेदपुर शहर के सौंदर्यीकरण तथा यहां के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हेतु टाटा स्टील द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा करेंगे.अध्यक्ष ने कहा कि अब टाटा स्टील, टाटा मोटर्स जैसे टाटा घराने की बड़ी कंपनियों के उच्चस्थ अधिकारी चैंबर पधार कर व्यवसायी उद्यमियों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु कदम उठाने का आश्वासन देकर उसपर त्वरित कार्य कर रहे हैं। यह सीधा संवाद हाल के वर्षों में टाटा घराने का चैंबर के प्रति दृष्टिकोण में आये विश्वास भरे साकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है और यह चैंबर के प्रति बड़ी कंपनियों का साकारात्मक दृष्टिकोण चैंबर में हुए व्यापक बदलाव और इसकी प्रतिष्ठा एवं गरिमा की नई ऊंचाईयों पर पहुंचने का द्योतक है। की है गुजारिश सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, चैंबर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने सभी सदस्यों तथा सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक में शामिल होने की गुजारिश की है।

Posted By: Inextlive