दिसंबर से अप्रैल तक अधिक कोच के साथ दौड़ेंगी ट्रेनें
JAMSHEDPUR: ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों की वेटिंग लिस्ट सामान्य हो सके। ये अतिरिक्त कोच दिसंबर से अप्रैल माह तक अप व डाउन दोनों ट्रेनों में लगाए जाएंगे।
ट्रेन संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी-एक्सप्रेस में पहले 10 कोच हुआ करते थे, लेकिन तीन दिसंबर से 31 मार्च तक दो अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। वहीं ट्रेन संख्या 18102-जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस में छह दिसंबर से तीन अप्रैल तक दो अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। अप व डाउन यह दोनों ट्रेनें 10 कोच की जगह अब 12 कोच के साथ चलेंगी।ट्रेन संख्या 18111 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच 5 दिसंबर से 26 मार्च लगाया जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 18112 यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच आठ दिसंबर से 29 मार्च तक लगाए जाएंगे। अप व डाउन दोनों ट्रेनों में 20 की जगह अब 22 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 12889 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच छह दिसंबर से 27 मार्च तक लगाए जाएंगे। जबकि ट्रेन संख्या 12890 यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच नौ दिसंबर से 30 मार्च तक लगाए जाएंगे। अप व डाउन दोनों ट्रेनों में अब 23 की जगह 24 कोच लगाए जाएंगे।ट्रेन संख्या 22894 हावड़ा साईनगर शिरडी सुपरफास्ट में एक अतिरिक्त कोच पांच दिसंबर से 26 मार्च तक लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 22893 साईनगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच सात दिसंबर से 28 मार्च तक लगाया जाएगा। अप व डाउन दोनों ट्रेनों में 18 की जगह 19 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 22857 संतरागाछी आनंदविहार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच नौ दिसंबर से 30 मार्च तक एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन संख्या 22858 आनंदविहार-संतरागाछी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच 10 दिसंबर से 31 मार्च तक लगाया जाएगा। अप व डाउन ट्रेन 18 की जगह 19 कोच के साथ दौड़ेगी।