18 नवंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में नहीं चलेगी ट्रेन
CHAKRADHARPUR: ट्रेन नंबर 58113 व 5814 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगा। जबकि ट्रेन नंबर 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर झारसुगुड़ा सेक्शन में सुरक्षा से संबंधित विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने 31 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद्द और एक पैसेंजर ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेटेड व शॉर्ट ओरिजिनेटेड कर चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें मंगलवार और शुक्रवार को इन तिथियों में रद्द रहेगी -ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 19, 26 नवंबर और 3,10,17,24, और 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी-ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर 19, 26 नवंबर और 3,10,17,24, और 31 दिसंबर तक रद्द रहेंगी
ये ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी
-ट्रेन नंबर 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर 22 व 29 नवंबर और 6,13,20 व 27 दिसंबर को इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी टूटी सीटों पर कर रहे सफरउधर, टाटा-बादामपहाड़ डेमो ट्रेन में यात्रियों की बैठने वाली सीट जर्जर स्थिति में है। कई कोच की सीटें टूट चुकी हैं जिससे यात्रियों को बैठने में परेशानी हो रही है। जबकि इस ट्रेन में टीटीई व अन्य रेलकर्मी मौजूद रहते हैं बावजूद इसके सीट के मरम्मत को लेकर किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। यहां बता दें कि टाटा-बादामपहाड़ में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण रेलवे ने इस रूट में चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इस रूट में विद्युतीकरण का काम जोर शोर से चल रहा है ताकि इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया जा सके और लोकल की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो सके।