झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। इस बैठक में बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय कोयलांचल में आवश्यकता आधारित शिक्षकों के साथ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण पर चर्चा की गई। कहा गया कि इस तरह का कार्य लगभग सभी विश्वविद्यालयों में किसी न किसी के साथ होता ही है। हाल ही में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की दो शिक्षिका डॉक्टर रेनू सिन्हा और डॉक्टर वीणा झा के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की शह पर स्टील सीटी कॉलेज बोकारो और एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद के प्राचार्य द्वारा इनकी बेइज्जती के साथ ही इनके मानदेय में भारी कटौती कर प्रताडि़त भी किया गया।घटना की निंदा की
प्रताडऩा से तंग आकर एसएसएलएनटी कॉलेज की इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ बीणा झा के द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई है। झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए आगामी 10 अगस्त को झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन का निर्णय लिया है। इसके तहत आवश्यकता आधारित शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अपने-अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। इस ज्ञापन में प्रताडि़त करने वाले महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने तथा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों की भांति आवश्यकता आधारित शिक्षकों को भी उचित सम्मान प्रदान करने की मांग की जाएगी।

Posted By: Inextlive