कपाली में चोरी के सामान के साथ तीन चोर धराए
SARAIKELA: कपाली पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने व आग लगाने के तीन आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। जिला पुलिस कार्यालय में गुरुवार को चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शीरेंद्र नारायण बांका ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चांडिल थाना के कपाली ओपी अंतर्गत मकदुम शाह कॉलोनी, वार्ड नंबर 14 बंधुगोड़ा की शरमिलि प्रवीण, पति मो साबिर के घर में घुसकर अपराधर्किमयों ने जेवर व घरेलू सामान चोरी कर घर में आग लगाई। 3 जनवरी को वादिनी शरमिलि प्रवीण के लिखित आवेदन पर घर में घुसकर चोरी एवं आग लगाने का कांड अंकित किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि वादिनी के घर पर आरेपित पहले भी एक बार चोरी करने की नीयत से घुसे थे, पुन: एक-दो दिन बाद घर में घुसकर आग लगा दी। घर बंद रहने के कारण अपराधर्किमयों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया जिसमें लाखों का नुकसान हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि 15 जनवरी को घटनास्थल से सटे श्यामसुंदर मैदान में तीन लड़के बेठे हुए थे। जिसे कपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनके स्वीकारोक्ति बयान पर उनके घर चोरी का सामान बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों के अलावे कांड में शामिल और तीन आरोपित लूट कांड में जेल में बंउ है। आरोपितों के पास से वोरी के लगभग पचास हजार रुपये की संपत्ति एवं बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम व पता 1. सुफी नजम उर्फ सोनू, 21 वर्ष, वार्ड नंबर-9, ताजनगर, कपाली। 2. मो दानिश खान, 25 वर्ष, वार्ड नंबर-14, बंधुगोड़ा स्थित श्यामसुंदर मैदान के पास, कपाली। 3. मो जाहिद हुसैन, 32 वर्ष, वार्ड नंबर-14, बंधुगोड़ा कपाली। बरामद सामान 1. सोनी कंपनी का एक एलसीडी टीवी। 2. लूमिनियस कंपनी का एक इंवेटर। 3. स्पलेंडर बाइक बाइक, नंबर जेएच 05सीएन 3295 4. एक सेट चांदी का पायल। 5. एक चांदी का कमरबंद। 6.चांदी का एक पतला चेन। 7.दो बच्चे का चांदी के कड़े।