जमशेदपुर : कोरोना संक्रमितों के साथ शहर में कंटेनमेंट जोन की तादाद भी बढ़ रही है। पिछले दो दिन में 30 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं, जिसे मिलाकर पूर्वी सिंहभूम जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 154 हो गई है। इसमें 21 जून को 16 और 22 जून बुधवार को 14 कंटेनमेंट जोन बने हैं। इस बीच 48 जोन निष्क्रिय हो चुके हैं, जबकि 106 सक्रिय हैं। शहर के कदमा स्थित श्याम पथ में 28 जून को बना कंटेनमेंट जोन अब तक सक्रिय है।

एमजीएम के कोविड वार्ड में सिर्फ 16 बेड खाली

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड लगभग भर गया है। 110 बेड में से 94 बेड पर मरीज भर्ती है। सिर्फ 16 बेड ही खाली है। ऐसे में जिस तरह से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुधवार की रात तक बेड फुल हो जाएगी। जमशेदपुर में 50 से अधिक रोजाना मिल रहे हैं। वैसी स्थिति में दूसरे कोविड अस्पतालों में मरीजों को भेजा जाएगा।

शिक्षकों ने की कोराना जांच की मांग

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधमंडल ने उपायुक्त से मिला तथा सर्वे व सर्विलांस टीम में रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की कोरोना जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में जमशेदपुर अंचल के संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण एवं सचिव पिथो सोरेन ने बताया कि शिक्षकों में भी अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस कारण फ्रंट लाइन में कोरोना कार्य के लिए गए प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों की कोरोना जांच कराई जाये, ताकि उनका परिवार भी सुरक्षित रह सकें और आगे प्रशासनिक कार्यो में सहयोग करते रहे।

पूर्व मंत्री मथुरा महतो की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा महतो अब भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं। टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज करा रहे मथुरा महतो को जमशेदपुर में किया गया दूसरा जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। कुल मिलाकर अब तक उनका तीन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुका है। हालांकि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हुआ है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिलते ही उनके पुत्र दिनेश महतो जमयोदपुर पहुंच गए हैं। शहर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने पिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों के साथ अपने पिता से भी बात की। दिनेश ने बताया कि अब उनके पिता मथुरा महतो पूरी तरह से स्वास्थ हैं। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को फिर उनका कोरोना जांच करने की बात कही है। दिनेश महतो ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से मोबाइल के माध्यम से बातचीत किए। इस दौरान मथुरा महतो ने किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही। जांच रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आने के कारण अब उन्हें कम से कम एक सप्ताह और अस्पताल में ही रहना होगा। शुक्रवार को किए जाने वाले जांच में अगर रिपोर्ट निगेटिव आयी, तो कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Posted By: Inextlive