jamshedpur dharma news 2024 : बिष्टुपुर तुलसी भवन में महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव 11 को
जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर तुलसी भवन में कुलदेवी महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव 11 सितंबर (अष्टमी तिथि) को आयोजित होगा। इसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला समेत कोलकाता और रांची से भी श्रद्धालु शामिल होंगे। इस धार्मिक उत्सव का मुख्य आकर्षण माता रानी की दिव्य ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद, चुनरी उत्सव, पुष्प और इत्र की वर्षा होगा। इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने के लिए श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल की एक बैठक बिष्टुपुर तुलसी भवन में गजानंद भालोटिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना होगी। पंडित रामजी पारिख पूजा में सहयोग करेंगे। दीपक भालोटिया ने बताया कि आमंत्रित कलाकार प्रयागराज से जूली सिंह सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी एवं लिप्पु शर्मा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। कोलकाता के कारीगरों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया जाएगा। महोत्सव के संबंध में जानकारी के लिए श्रद्धालु 9110104248 एवं 9234613101 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इनकी रही मौजूदगी बैठक में प्रदीप मित्तल, प्रमोद भालोटिया, अजय भालोटिया, टोनी भालोटिया, संगीता मित्तल, नैना, मंजू, कविता मित्तल, बलराम अग्रवाल, अनंत मोहनका, राजेश पंसारी, अमित खेडिय़ा, पप्पू अग्रवाल, विजय भालोटिया, भरतेश शर्मा, गणेश भालोटिया आदि मौजूद थे।इनर व्हील क्लब का पोषण जागरुकता सप्ताह
पोषण के महत्व के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस क्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने टेल्को पीकेएस प्लाजा के कुपोषण उपचार केंद्र में कुछ वंचित माताओं और उनके कुपोषित बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर उपस्थित डॉ। मीना मुखर्जी ने संतुलित आहार, स्वस्थ खाने की आदतों और पोषण मूल्य से भरपूर खाद्य पदार्थों के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान उनके बीच गुड़, चना, मूंगफली और हरी मूंग दाल का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पीकेएस के मानद सचिव गुरुदत्त द्विवेदी, विनय खां, के अलावा क्लब की अध्यक्ष मधुमिता सान्याल, सचिव संचिता डे, संपादक डॉ मीना मुखर्जी और पीपी रीमा झा उपस्थित थीं।