आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार के पास की घटना. पास में ही पुलिस का बीट सेंटर छानबीन शुरू.


जमशेदपुर(ब्यूरो)। आदित्यपुर थानान्तर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास चोरों ने एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर चोरी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई जब एक युवक पैसे निकालने के लिए एटीएम के अंदर गया। इसके बाद तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।आराम से दिया अंजामबता दें कि उक्त एटीएम गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास भालोटिया रोड पर है। एटीएम बीच बाजार में है और रोड के ठीक दूसरी तरफ आदित्यपुर पुलिस का बीट केंद्र है। यहां सबसे अहम और आश्चर्यजनक बात यह है कि चोरों ने बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल को देख कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है।गैस कटर से एटीएम को काटा
चोर अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे और साइड से एटीएम के किनारे को आराम से गैस कटर से काटा और घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर उसे भी बेकार कर दिया। चोर आराम से घटना को अंजाम देकर निकल गए, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिसकर्मी आए शटर गिराकर गए


सुबह जानकारी मिलते ही लोग मौके पर जुटने लगे। तब तक पुलिस का वहां अता-पता नहीं था। बाद में करीब 7.30 बजे एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दो पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पहले सभी ने एटीएम की फोटोग्राफी की और इसके बाद शटर गिराकर वहां से चलते बने। न कोई वरीय पुलिस पदाधिकारी और न ही बैंक का कोई अधिकारी ही मौके पर पहुंचा था। क्या कहती है पब्लिकक्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं और इसकी रोकथाम की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हो रहा है। इस कारण लोग दहशत में हैं। भरे बाजार इस तरह की घटना से तो डर लगने लगा है। -संतोष तिवारी

Posted By: Inextlive