सिदगोड़ा थानान्तर्गत जाहेर टोला में सोमवार की सुबह भीड़ ने दो चोरों की जमकर पिटाई कर दी.


जमशेदपुर (ब्यूरो): घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हो रही थी चोरीसुबह हुई दो चोरों की पिटाई के बाद एक की मौत मामले में बीते चार दिनों से सिलिंडर की चोरी की घटना होने की बात सामने आई है। घटना को लेकर जांच में मिली जानकारी के अनुसार सिटी एसपी ने बताया कि जाहेर टोला क्षेत्र में लगातार तीन-चार दिनों से गैस सिलिंडर की चोरी हो रही थी। चोरों की धुनाई


घटना के समय लगभग 6 बजे घटना के समीप के घर से गैस सिलिंडर के चोरी होने की आहट घर वालों को हुई। इसके बाद इन दोनों को गैस सिलिंडर के साथ धर दबोचा गया। इसके बाद आसपास के लोग जुटे और देखते-देखते भीड़ ने इन दोनों पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को होने पर वह घटना स्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां अमन मंडल की मौत हो गयी वहीं संदीप धान का इलाज चल रहा है। भीड़ पर भी होगा एक्शन

इस मामले में पुलिस द्वारा एक नामजद और घायल संदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मारपीट में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया। इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि रविरा की रात गुप्त सूचना मिली कि कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो के समीप दो युवक पिस्तौल लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेडक़र पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम मोहन ठाकुर उर्फ मोहन शर्मा और अजय सिंह उर्फ लालू सिंह बताया। दोनों कदमा के रहने वाले हैं। उनकी तलाशी लेने पर चार जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें वे जेल भी जा चुके हैं। वे लोगों के बीच डर बनाने के लिए वे लोग पिस्तौल लेकर घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Posted By: Inextlive