मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाले गिरोह के एक और सदस्य धराया
CHAIBASA: चाईबासा मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मोबाइल टॉवर से बैटरी चुराने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है। आरोपित का नाम सोनू उर्फ मो। शहजादा (30 वर्ष) है। वो जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कालोनी का निवासी है। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मोबाइल टावर से बैटरी चुराने के मामले में पुलिस सोनू के चार सहयोगियों इरशाद अंसारी, मो। रिजवान, नेक मोहम्मद व मो। गुलाब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। ये चारों भी जमशेदपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में सोनू ने पुलिस को बताया कि 2014 में मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 2015 में पैसा कमाने दुबई चला गया। वहां डेढ़ साल तक वेल्डर का काम किया। पैसे कम मिलने के कारण वापस जमशेदपुर आकर जुगसलाई में आटो खरीदकर चलाने लगा। इसी बीच उसकी दोस्ती मो। गुलाब, इरशाद अंसारी, मो। रिजवान व नेक मोहम्मद से हुई। इन लोगों ने बताया कि टावर से बैटरी खपाने में च्च्छा पैसा मिलेगा। लालच में आकर जुलाई 2018 में पांड्राशाली चौक से सरायकेला रोड स्थित मटकोबेड़ा गांव में लगे एयरटेल के टावर से 24 बैट्री को सभी ने मिलकर चुराया। दो सितंबर 2018 को चाईबासा-सरायकेला सड़क पर टोटों गांव के पास बीएसएनएल टावर से 24 बैटरी गिरोह ने चुरायी। इसके बाद अक्टूबर माह में रात के समय बादेया गांव स्थित वोडाफोन टावर से 24 बैटरी चुराई। उसी माह में रात के समय मटकोबेड़ा में भी एयरटेल टावर से 24 बैटरी चुराई थी।