JAMSHEDPUR: बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानुषमुडि़या में शिशिर राणा के ज्वेलरी दुकान से सोमवार की सुबह चोरी हो गई। राणा ने बताया कि वह सुबह करीब 10.30 बजे रोज की तरह सोमवार को अपने घर से सोना, चांदी, खाता-बही लेकर दुकान खोलने पहुंचे एवं दुकान खोल कर थैली को दुकान के अंदर रखकर बाहर में झाड़ू लगाना शुरू किया झाड़ू लगाते हुए पीछे की ओर चले गए। उसी वक्त एक लड़का ब्लू जींस एवं ब्लू चेक कलर का फुल शर्ट पहने हुए दुकान के अंदर घुसा और थैली लेकर माटीहाना चाकुलिया मुख्य सड़क किनारे दुकान के बगल में खड़े एक टीवीएस अपाची ब्लू कलर की मोटरसाइकिल पर एक युवक खड़ा था उसी बाइक पर चढ़कर दोनों बहरागोड़ा की ओर भाग निकले।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही बहरागोड़ा आरक्षी निरीक्षक रफाएल मुर्मू बरसोल थाना प्रभारी जोतीलाल रजवाड़ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा एवं सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जो लड़का अंदर में चोरी करने घुसा था उसका चेहरा क्लियर नजर आ रहा है। शिशिर राणा ने बताया कि थैला में 6 किलो चांदी का सामान एवं 250 ग्राम सोना दुकान का खाता बुक लॉकर की चाबी आदि सामान था। उन्होंने बताया कि चोरी गए सामान का मूल्य करीब 12 लाख है। ज्ञात हो कि यह मानुषमुडि़या में दूसरी घटना है इससे पहले भी एक दुकान में खड़ी साइकिल की डिक्की से एक लाख की नगद राशि चोरी की गई थी। इसमें भी यही ब्लू कलर का टीवीएस अपाची में दो व्यक्ति चोरी को अंजाम दिया था, एवं 3 मार्च को चाकुलिया में भी वही टीवीएस अपाची ब्लू कलर का दो व्यक्ति ने मानुषमुडि़या का ही एक लड़का के स्कूटी का डिक्की से 76000 हजार की चोरी की गई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Posted By: Inextlive