बागबेड़ा में शिक्षक के घर से चार लाख की चोरी
-चोरी के विरोध में थाने का घेराव, थानेदार को सदबुद्धि को हरिकीर्तन करने लगे लोग
JAMSHEDPUR: बागबेड़ा कॉलोनी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को कॉलोनी के रोड नंबर पांच निवासी शिक्षक रंजीत शर्मा के बंद घर को चोर गिरोह ने निशाना बनाते हुए चार लाख रुपये से अधिक के सामान गायब कर दिये। घटना की जानकारी गृह स्वामी को तब हुई जब वह गुरुवार की रात दस बजे घर वापस लौटा। उसने देखा कि घर की अलमारी खुली हुई और उसमें रखे नगद ख्0 हजार और जेवर गायब हैं। जेवर की कीमत करीबन पौने चार लाख के करीब है। थाना क्षेत्र में एक माह के भीतर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। थाना पहुंचे लोगचोरी की घटना के बाद एकजुट हुए लोग बागबेड़ा थाना पहुंचे और चोरी गए सामान की बरामदगी होने तक थाने पर बैठे रहने की घोषणा कर दी। थानेदार को चैंबर में ही घेर लिया। वहीं थाने के सामने ही मंदिर में रामनवमी पर हरिकीर्तन शुरू कर दिया। हरिकीर्तन इसलिए कि थानेदार को भगवान सदबुद्धि दें। बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल में रंजीत शर्मा कार्यरत हैं। पत्नी बुधवार को खड़गपुर स्थित अपने मायके गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था। रंजीत शर्मा घर बंद कर सुबह गए व देर रात वापस लौटे, तब तक चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया।